काशीपुर। नगर निगम व राजस्व विभाग की टीमो ने मुख्य बाजार और एससी गुड़िया मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान समय-समय पर शुरू किया जाता है। परंतु देखा जाता है कि अतिक्रमणकारी समय बीतने के पश्चात पुनः उसी स्थान पर अतिक्रमण को बढ़ावा देते नजर आते हैं उधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है मैन बाजार के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित दुकानदारों ने शंकरे रास्तों पर अतिक्रमण कर लोगों की आवागमन को बाधित करने का जिम्मा उठा रखा है। प्रशासन द्वारा जिन दुकानदारों को पुरानी सब्जी मंडी में दुकान फुटपाथ पर न लगाकर चबूतरे पर ही अपना सामान रखने की हिदायत दी गई थी परंतु जग जाहिर है अतिक्रमणकारी दुकान का सामान सड़कों पर रखकर रोजगार रखकर एवं संकरे रास्तों पर ठेले वालों ने सड़कों पर तीन-तीन फीट अतिक्रमण को बढ़ावा देकर राहगीरों तथा जाम की स्थिति को अंजाम देने का काम किया जा रहा है इस और प्रशासन की अनदेखी के चलते अतिक्रमणकारियों ने आधी सड़क को कब्जा कर रखा है। उधर बढ़ते अतिक्रमण के चलते श्री हनुमान मंदिर के निकट छोटे-छोटे रेवड़िया वालों ने भी कब्जा कर यातायात व्यवस्था को वाधित करने का कार्य चरम पर लाकर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा हैं स्थानीय प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि मैन बाजार में जाम की स्थिति पर अंकुश लगाया जा सकेl