त्योहारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना जारी की

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर उत्तराखंड धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना (Traffic Plan) जारी की है। यह प्लान दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से 22 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा। इस अवधि में सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्थाएं प्रभावी रहेंगी।

🚫 भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश अनन्या होटल फाटक से मंडी चौकी, बैलजुड़ी मोड़ तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं के वाहन (जैसे दूध, सब्ज़ी आदि) को सुबह 9:00 बजे के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी।

🚗 मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

1. महाराणा प्रताप चौक से मेन मार्केट की ओर जाने वाले ई-रिक्शा, चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

2. महाराणा प्रताप चौक से जेल रोड व माता मंदिर रोड की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

3. कटोराताल तिराहा से माता मंदिर रोड की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।

4. बांसफोड़न चौकी से मंडी होते हुए नगर पालिका की ओर जाने वाले ई-रिक्शा व चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. राधेश्याम बिल्डिंग से वनवे रहेगा, केवल टूलहियर तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।

🅿️ पार्किंग व्यवस्था

1. रामलीला मैदान सीमा चौक के पास चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

2. प्रिया मॉल और एमएपएम चौक पर भी पार्किंग सुविधा रहेगी।

3. एसआरएस मॉल के पास भी अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाया गया है।

🔄 डायवर्जन मार्ग

1. राधेश्याम बिल्डिंग से तहसील रोड होते हुए मार्केट की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. आवश्यक सेवाओं जैसे एंबुलेंस, दिव्यांग, बुजुर्ग पुरुष/महिला वाहनों को ही अनुमति होगी।

3. मुजफ्फरनगर व हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन राणा तिराहा, राणा चौक से होते हुए निर्धारित मार्ग से जाएंगे।

4. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए विशेष ई-रिक्शा सेवा (10 ई-रिक्शा) एमएपएम चौक पर उपलब्ध रहेगी।

ℹ️ प्रशासन की अपील

शहरवासियों से अपील है कि निर्धारित ट्रैफिक रूट का पालन करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आवश्यकतानुसार इस ट्रैफिक प्लान में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -