वार्ड 32 शमीम जहाँ के चुनाव प्रचार देख विरोधियों में मची खलबली

ख़बर शेयर करे -

  • काशीपुर वार्ड 32 से शमीम जहाँ भाजपा पार्षद  प्रत्याशी धुआंधार चुनाव प्रचार देख विरोधियों में खलबली मची हुई है। वे जिधर भी जा रहीं  हैं मतदाताओं में उनका स्वागत करने की होड़ सी लगी हुई है। महिला, बुजुर्ग, युवा सभी उन्हें अपना आशिर्बाद व समर्थन दें रहें हैं  शमीम जहाँ के प्रचार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दीपक बाली ने चीमा चौराहा से वार्ड नंबर 32 में तुफैल बाग साइड में जनसंपर्क कर भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। । लगातार मिल रहे समर्थन ने साबित कर दिया कि इस बार फिर नगर निगम में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है और इस बार दीपक बाली नए मेयर होंगे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -