- काशीपुर के राजनीतिक इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से लगातार 4 बार और पांचवी बार अपने पुत्र को चुनाव जिताकर काशीपुर की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि दीपक बाली भारी मतों से चुनाव जीतकर मेयर बनेंगे और काशीपुर का विकास करेंगे और हम उनसे विकास करवायेंगे आपको बता दें कि आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के मेरे समर्थकों में आशंका जताई जा रही थी कि पूर्व बिधायक चीमा जी चुनाव प्रचार में क्यों दिखाई नहीं दे रहे इसलिए मुझे आज प्रेस वार्ता आयोजित कर बताना पड़ रहा है कि मैं हरपीस नाम की बीमारी से ग्रस्त हूं और 2-4 दिन में ठीक होकर दीपक बाली के पक्ष में जोरदार प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा यदि मैं बीमार नहीं होता तो दीपक बाली को मेरे पास आने की जरूरत नहीं पड़ती मैं खुद अब तक दीपक बाली से मिलने पहुंच जाता चीमा जी ने कहा कि जब विधानसभा चुनावों में उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट मिला था तो लोग कह रहे थे कि उन्हें कौन जानता है और वह कभी भी चुनाव नहीं जीत पायेंगे। लेकिन जनता के आशीर्वाद से त्रिलोक सिंह चीमा ने न केवल चुनाव जीता वल्कि बम्पर वोटों से चुनाव जीता। अब शहर की जनता हरभजन चीमा की तरह ही भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को भारी मतों से चुनाव जिताकर काशीपुर का मेयर बनायेगी।चीमा ने कहा कि दीपक बाली एक कर्मठ व्यक्ति हैं और वे जिस काम की बीड़ा उठाते हैं उसे पूरा करके मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 20 सालों में शहर में गुंडागर्दी को पनपने नहीं दिया है और मैं बाली से भी अपेक्षा करूंगा कि वे भी गुंडागर्दी को प्रश्रय नहीं देंगे।प्रेस वार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, गगन कांबोज, अभिषेक अग्रवाल, रजत सिद्धू, राहुल अग्रवाल, अमित सिंह, लवीश अरोरा, शक्ति अग्रवाल, अर्जुन कश्यप,राहुल पेगिया,पुष्प अग्रवाल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।