काशीपुर उत्तराखंड गंगे बाबा रोड स्थित एक संदिग्ध पटाखा गोदाम पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मुखबर की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो गोदाम का दरवाजा बंद मिला। टीम ने संचालक से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार अधिकारियों को गुमराह करता रहा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काशीपुर तहसीलदार पंकज चंदोला स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने संचालक से बातचीत कर ताला खुलवाया और गोदाम में रखी सामग्री की बारीकी से जांच शुरू करवाई।
गोदाम के अंदर विस्फोटक सामग्री जैसी वस्तुएं दिखाई देने पर प्रशासन ने सतर्कता बरती। तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल गोदाम की गहन जांच और कागजी सत्यापन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि होने तक कोई अंतिम कार्रवाई नहीं की जाएगी।

