गौतम मेहरोत्रा ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने वाले सभी मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करके उन्होंने काशीपुर के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। मीडिया को जारी बयान में श्री मेहरोत्रा ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दाविहीन राजनीति करने वाली भाजपा को मतदाताओं ने पूरी तरह नकार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के भारी‌ वोटों से विजयश्री का वरण करने की बात कहते हुए कही। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने वोट न‌ बन पाने से काशीपुर समेत पूरे प्रदेश में मताधिकार से वंचित रहे लोगों की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की पूर्ण निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। श्री मेहरोत्रा ने अपेक्षा जताई कि मतगणना के दौरान प्रशासनिक मशीनरी किसी भी दबाव में न रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी।

 

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -