भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की जीत सुनिश्चित, गगन कांबोज

ख़बर शेयर करे -

  1. मेयर का चुनाव न लड़ने के लिए गगन कांबोज ने शहर की जनता और अपने समर्थकों से माफी मांगी। एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में गगन कांबोज ने कहा कि जैसा समर्थन और प्यार उन्हें दिया है वह बनाये रखें और इस चुनाव में उनकी पूरी टीम भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज से ही जुट गई है।

इस दौरान गगन कांबोज ने मां मनसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से वह बेहद दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में 2008 की पुनरावृत्ति किसी भी हाल में नहीं होगी। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरे उतरेंगे और इस मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की रिकार्ड तोड़ विजय होंगी और काशीपुर में भगवा लहरायेगा। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जबाव देगी।काशीपुर में मेयर पद को लेकर चुनावी रण में कूदे गगन कंबोज ने अपना संपूर्ण समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देकर काशीपुर की जनता से भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को भारी मतों से विजयी बनाकर काशीपुर का मेयर बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दीपक बाली पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह भरोसा जताते हुए चुनावी रण में उतारा है दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुर वासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -