स्योहारा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम हरोली में चोरों ने बंद पड़े दो मकान के ताले तोड़कर एक मकान से चार लाख की नगदी और दूसरे मकान से डेढ़ लाख की नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए है।
ग्राम हरौली निवासी नफीस पुत्र हकीम का कहना है कि वह अपनी पत्नी की रीढ़ की हड्डी का इलाज का ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली गया था। जिसके लिए उसने ₹500000 संदूक में रखे थे ₹100000 उसकी पत्नी साथ ले गई थी तथा ₹400000 उसके संदूक में रखे हुए थे। उसके पड़ोसियों ने उसे फोन करके बताया कि उसके मकान का ताला टूट गया है। सूचना मिलते ही वह बिना ऑपरेशन के ही पत्नी को लेकर वापस आ गए और उसने आकर देखा तो जी संदूक में उसके चार लाख रुपए , सोने का हार, कंगन चांदी को दो पायल इत्यादि चोर ताला तोड़कर ले गए।
दूसरी चोरी पड़ोसी रिजवान पुत्र उस्मान के यहां हुई। इनका कहना है कि वह एक शादी में गए हुए थे और मकान के मुख्य दरवाजे पर तथा अंदर कमरों पर ताले लगे हुए थे । उसका कहना है कि उसके पड़ोसियों ने सुबह फोन करके उसे बताया कि उसके मकान के ताले टूट गए हैं आकर उसने देखा तो एक सोने की अंगूठी, झाले ,गले का हार, चांदी का सामान और डेढ़ लाख रुपए की नगदी गायब थी।
दोनों ही पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी है । थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और जेवर चोरी
