काशीपुर /उत्तराखंड ,ईदगाह समेत की शहर की विभिन्न मस्जिदो में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई। ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय में इस बार भी खासा उत्साह दिख रहा है। खासकर बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में जमा होना शुरू हो गए थे। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया। काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने काशीपुर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अता कराई और भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाहताला से मांगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। वहीं, हिंदू समाज के तमाम लोगों ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश कर एकता-अखंडता की मिसाल कायम की। वही क्षेत्र के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज बेहद शांति पूर्वक अदा की गई और देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई