433 ग्राम अवैध गांजा एव 8850 रुपये के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए आदेश निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा ग्राम रामपुरा क्षेत्र में गश्त के दौरान अचानक *अभियुक्त गुरनाम सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम -रमपुरा कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर** को 433 ग्राम अवैध गाजा एव गांजा बेच कर अर्जित 8850 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तारी व बरामद की के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा संख्या 222 /25 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है| अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*-
१- गुरनाम सिंह पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी ग्राम रामपुरा,कुंडेश्वरी,काशीपुर,उधम सिंह नगर उम्र करीब -30 वर्ष
*पुलिस टीम*
1 sho श्री अमर चंद शर्मा!
२- si चंदन सिंह बिष्ट
३-कांस्टेबल मुकेश कुमार
४- कांस्टेबल किशोर
५- कांस्टेबल जगदीश पपने
६- महिला कांस्टेबल नेहा मेहता

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -