आवकारी विभाग की तबाड़त्तोड़ छापेमारी, 60,000 की शराब सहित एक गिरफ़्तार

ख़बर शेयर करे -

आज़तक उत्तराखण्ड सुनील श्रीवास्तव काशीपुर, संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊँ मंडल के आदेशानुसार चलाये गये अभियान के दौरान,जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व में दिवाकर चौधरी एक्साइज इंस्पेक्टर, क्षेत्र-03 काशीपुर के द्वारा लीड करते हुये समस्त टीम द्वारा ग्राम खड़गपुर,काशीपुर में देर रात्री में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कई जगह छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार कर 12 बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल, 12 बोतल हाइलैंड क्वीन, 02 बोतल एंटीक्विटी ब्लू जैसी इम्पोर्टेड एवं महँगी स्कॉच व्हिस्की और 46 बोतल बियर की बरामद की गयी , जिस प्रकरण में कुल 50liter विदेशी मदिरा एवं बियर बरामद की गयी । बरामद मदिरा की कुल अनुमानित मूल्य लगभग ₹60,000/- है।
अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही गतिमान है एवं आगे भी अवैध मदिरा के पकड़े जाने की संभावना है ।इस अभियान में आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी तथा उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही, कैलाश भट्ट, एवं आबकारी सिपाही कृष्णा चंद्र और सुनीता रानी कंबोज का योगदान सराहनीय रहे l

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -