सुनील श्रीवास्तव उत्तराखंड आज़तक
कोतवाली काशीपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में बांसफोडान चौकी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हेमन्त कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी नमूनाभटपुरी थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर को 3.68 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न-26/25 अंतर्गत धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया और अभियक्त को माननीय न्यायलय में पेस कर वहाँ से जेल भेज दिया ।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में –
SHO श्री विक्रम राठौरSI श्री मनोज धोनी , चौकी प्रभारी बाँसफोडान काशीपुर,hc अनिल मनराल, आरक्षी अनिल कुमार आदि शामिल rahe
3.68 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ़्तार
