काशीपुर,नगर निगम के चुनाव प्रचार में बसपा के मेयर प्रत्याशी हसीन खान ने मोहल्ला अल्ली खां थानासबिक बंजाबी सराय व खड़कपुर मे जन समर्थन बढ़ने लगा है। खासकर मुस्लिम और दलित मतों वाले इलाके में हसीन खान का चुनाव प्रचार जबरदस्त तरीके से जोर पकड़ रहा है।
बसपा प्रत्याशी हसीन खान ने मोहल्ला अल्ली खां, थानासबिक व पंजाबी सराय में जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड नंबर 22 में बसपा के पार्षद प्रत्याशी अरीबा के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया इस मौके पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय के समीप पहुंचते ही बसपा प्रत्याशी हसीन खान जिंदाबाद बहुजन पार्टी जिंदाबाद के नारों से आकाश गूँज उठा बसपा पार्षद के कार्यालय उदघाटन पर भीड़ देखने को ही बनती थी दलित और मुस्लिम वोट बैंक बसपा के पास है। प्रचार के दौरान उसकी झलक दिखने लगी है। वार्ड नंबर 22 में अरीबा के समर्थन में एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सर्वजन के हित में हाथी के निशान पर मोहर लगाने की अपील की। इस दौरान हसीन खान के कहा कि काशीपुर 2008 का इतिहास दोहराने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने काशीपुर के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि वह मेयर बने तो काशीपुर के विकास में कोई कमी नहीं छोडेंगे। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, विनोद कुमार गौतम, राजेश कुमार गौतम, एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी, डॉक्टर एमए राहुल, एजाज अंसारी, अख्तर अली माहिगीर, मेहराज खान, मुख्तार अली, असलम सैफी, कृष्ण कुमार, सफदर अली खान, मुस्तकीम मिर्जा, जावेद खान, मकसूद आदि सैकड़ों लोग थे।