जसपुर, नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 30.35 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद मलिक, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मेहता द्वारा मय पुलिस टीम कांस्टेबल अरुण कुमार और विकास सैनी के शांति व्यवस्था ड्यूटी, गश्त के दौरान चांस रिकवरी में नहर पार नई बस्ती जसपुर से घर के बाहर स्मैक बेचते हुए मोहसिन पईया पुत्र रहीस अहमद निवासी नहर पार अब्दुल मजीद स्कूल वाली गली नई बस्ती जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 17.00 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ तथा मौहम्मद जुबैर पुत्र मौहम्मद आफाक निवासी निकट अब्रुकर मस्जिद नई बस्ती थाना जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी में 13.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त ठाकुरद्वारा से गुलनाज पत्नी नदीम नामक महिला से स्मैक खरीद कर लाते है और नई बस्ती के नशेड़ी लड़कों को स्मैक बेचते हैं। मोहसिन के विरुद्ध कोतवाली जसपुर में पूर्व से स्मैक तस्करी के 3-4 मुकदमे तथा जुबैर के विरुद्ध एक स्मैक तस्करी व चोरी का एक-एक मुकदमा दर्ज है।