काशीपुर के अल्ली खां मौहल्ले में मुस्लिम समुदाय के कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। बता दें कि आज रात्रि के लगभग 9.00 बजे मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्र होकर आई लव मौहम्मद की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उनमें कुछ लोगों ने वहां मौजूद पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये।
सूत्रों के अनुसार जुलूस अलीखां क्षेत्र से शुरू हुआ और धीरे-धीरे माहौल तनावपूर्ण होता चला गया। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे हालात बेकाबू होने लगे। हालांकि, जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह और पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहरभर में अलग-अलग टीमों का गठन किया और CCTV फुटेज व मोबाइल वीडियो की मदद से उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही उद्योग-व्यापार को कोई नुकसान पहुँचा।
एसपी सिटी अभय सिंह का बयान
बिना अनुमति निकले इस जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से हालात काबू में आ गए। समाजवादी पार्टी के नेता और उसके साथियों की भूमिका सामने आई है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में केवल कानून का राज चलेगा। किसी भी व्यक्ति को अराजकता फैलाने या गुंडाराज की अनुमति नहीं दी जाएगी।

