जसपुर के एक परिवार की ईद खुशियाँ उस वक्त मातम मे बदल गई जब जबान बेटे की मौत की खबर सुनी उसको को किसी ने लहूलुहान कर मौत के घाट उतार दिया।परिजन एक युवक पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगा रहें हैँ। घटना से परिजनों का रो रो कर बुराहाल हे। युवक का शव मिलने से नगर मे भी सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारीयों ने भी मोके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि भगवंतपुर रोड के पास एक खेत शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हे ।युवक का शव देख कर प्रतीत होरहा हे कि तेज़ धार चीज से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया हो। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया व आस पास के लोगों से पूछताछ की । मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला है। जिस पर मृतक का नाम अरमान अली, पिता का नाम शफीक अहमद, जन्मतिथि 23-5-2001,पता मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 12, जसपुर (ऊधम सिंह नगर) अंकित है । मृतक के फुफेरे भाई ने मृतक अरमान की शिनाख्त की।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकार काशीपुर दीपक सिंह ने पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।वहीँ पुलिस द्वारा आरोपी युवक समीर को हिरासत मे लेकर पूछताछ किये जाने की बात कहीं जा रही हे।