काशीपुर, उत्तराखंड सुनील श्रीवास्तव, नगर निगम चुनाव एक रोमांचक स्थिति बनाए हुए हैं यहां 40 वार्डों में प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन थमी हुई है। प्रत्येक प्रत्याशी सुबह से रात तक मतदाताओं के बीच में जाकर लुभाने वादे कर रहा है ।हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे पेश कर रहा है।
वहीं वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सद्दाम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है । जहां राजनीति के जानकार इस वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला मान रहे हैं वही सद्दाम और उनके समर्थकों का कहना है अन्य प्रत्याशी आज केवल जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं जबकि सद्दाम ने पिछले कई वर्षों से वार्ड वासियों की सेवा की है यह जमीनी स्तर पर काम किए हैं इसीलिए मतदाताओं का वोट पाने का अधिकार भी उन्हीं का है आगे हमसे बात करते हुए सद्दाम ने कहा की वार्ड नंबर दो मैं हमेशा जल भराव की स्थिति बनी रही परंतु यहां ना तो कभी मेयर साहिबा ने और न ही स्थानीय स्थानीय पार्षद में इस और ध्यान दिया यदि वह जीते हैं तो सर्वप्रथम यहां होने वाले जल भराव से जनता को निजात दिलाएंगे । सद्दाम के समर्थकों को कहना था सद्दाम हमेशा लोगों के सुख-दुख में काम आते रहे हैं और वार्ड के छोटी-छोटी समस्याओं को भी शासन और प्रशासन के स्तर पर उठाते रहे हैं यदि जनता उसे पर विश्वास करके उनको निगम पार्षद के रूप में भेजती है तो वह निश्चित रूप से बड़ी ईमानदारी के साथ वार्ड की उन्नति और तरक्की के लिए काम करेंगे ।
पार्षद प्रत्याशी सद्दाम को हर वर्ग एवं जाति का बराबर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जिसके चलते सद्दाम एवं उनके समर्थक अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं ।
मतदाताओं का रुझान क्या होता है और आगे इलेक्शन का उंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाली 23 तारीख को ही पता चलेगा परंतु अभी तक अन्य प्रत्याशी के मुकाबले सद्दाम लोकप्रियता में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं
वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सद्दाम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त
