उत्तराखंड,रामनगर पुलिस ने गांजा का व्यापार कर रहे व्यक्ति को 58 गांजे के पैकेटो के साथ गिरफ्तार किया है
मुख्यमन्त्री महोदय उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी कोतवाली रामनगर मौ0 यूनुस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुजफ्फर अली उर्फ पारे पुत्र अब्दुल वाहिद उम्र 45 वर्ष निवासी उटपड़ाव थाना रामनगर जनपद नैनीताल के घऱ में तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के घर से 58 पैकेट (786 ग्राम) अवैध गांजे के बरामद हुये जिसके आधार पर मुजफ्पर अली उर्फ पारे उपरोक्त के विरुद्द थाना हाजा पर FIR NO 55/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं गांजे का काम लगभग एक साल से कर रहा हूँ घऱ के अन्दर से ही गांजे की 200 रूपए पर पैकेट के हिसाब से बैचता हूँ।