पशुपतिनाथ सामाजिक धार्मिक सेवा समिति पदाधिकारियो ने की अनिल बलूनी से शिष्टाचार भेट

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर /उत्तराखण्ड गढ़वाल सांसद पौड़ी क्षेत्र से आदरणीय अनिल बलूनी जी से  पशुपतिनाथ सामाजिक धार्मिक सेवा समिति पदाधिकारियो ने  काशीपुर में आंगनबाड़ी भवन के निमार्ण के सन्दर्भ में , काशीपुर क्षेत्र व वार्ड की विभिन्न जनसमस्याओं के सन्दर्भ में ,और रामनगर काशीपुर देहरादून हेतु एक प्रतिदिन रेल संचालन के सन्दर्भ में भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर शिष्टाचार भेंट कर अबगत करते हुए वार्ता की गयी ,हमारी पशुपतिनाथ सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक सेवा समिति रजि0 के अध्यक्ष,व पार्षद  संजय शर्मा कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत व सचिव एडवोकेट  जगत रावत जी ने समाज के जनहित में अपने महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व का योगदान दिया, माननीय सांसद महोदय जी ने समस्त जनहित कार्यों पर शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया,और रामनगर काशीपुर से हरिद्वार होकर देहरादून तक ट्रेन संचालन का एक माह में प्रारम्भ होने का ठोस आश्वासन दिया आप सभी के सहयोग का कोटि-कोटि आभार

 

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -