3 तमंचे बारह बोर व 4 जिन्दा कारतूस समेत एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

आज़तक उत्तराखंड सुनील श्रीवास्तव,काशीपुर के थाना आईटीआई पुलिस द्वारा 3 तमंचे बारह बोर व 4 जिन्दा कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को त्रिलोक सिंह पुत्र गुरुमुख सिंह निवासी ग्राम दभौरा मुस्तकम ने थाने पहुंच कर सूचना दी कि मेरी उम्र लगभग 72 वर्ष है। मेरा पुत्र तरनजीत कई दिनों से जमीन को अपने नाम करने की जिद कर रहा है। वह नशा करने का आदी है तथा उसका चाल चलन अच्छा नहीं है, जिस कारण मैं उसके नाम जमीन नहीं कर रहा हूं तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है और मुझे मारने के लिये उसने घर पर दो-तीन तमंचे छिपाकर रखे हैं। कभी-कभी उन तमंचो को वह मुझे दिखाकर डराता रहता है। शिकायतकर्ता की सूचना पर पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता के घर दबिश देकर शिकायतकर्ता के पुत्र तरनजीत सिंह की निशानदेही पर उसके कमरे से 3 तमंचे बारह बोर व 4 जिन्दा कारतूस बरामद कर लिये गये। पकड़े गये तरनजीत से बरामद तमंचे व कारतूस के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि आज से लगभग आठ-दस वर्ष पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त तमंचे उसे रखने को दिए गए थे, जो उसने अपने घर पर रखे थे। अभियुक्त को नियमानुसार उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर गिरफ्तार कर लिया गया। तरनजीत के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकत कर उस से बरामद उक्त तमंचों व कारतूसों के सोर्स व उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिह बिष्ट, कांस्टेबल रमेश बंग्याल, दीपक प्रसाद व चालक ललित चौधरी थे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -