काशीपुर नगर निगम में आयोजित शपत ग्रहड़ कार्यक्रम में साझा रूप से काशीपुर में नवनिर्वाचित मेयर दीपक वाली व और 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की । शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आयोजित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित समस्त पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए मेयर श्री दीपक बाली ने कहा कि इस प्रस्ताव को शासन के सम्मुख रखकर इसे समाप्त कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि दो दिन बाद काशीपुर क्षेत्र में 15 करोड़ की सड़कों को स्वीकृति देकर विकास कार्य आरंभ करना दिये जाएंगे। साथ ही बताया कि 72 घंटे बाद नगर निगम बोर्ड की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी।
दीपक बाली को जिला अधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदोरिया ने शपथ दिलाई जिसके उपरांत मेयर दीपक बाली ने काशीपुर के 40 वार्डो के पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई वहीं पर दीपक बाली ने वादा किया कि आज होने वाली नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में भी वह अपने संकल्प पत्र का एक वादा पूरा कर देंगे शपथ ग्रहण के पश्चात समारोह स्थल पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री बाली ने कहा कि मेरा संकल्प महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है आप इसे संभाल कर रखिएगा यदि मैं कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद करा देना और मैं उस संकल्प को पूरा कर दूंगा तो मेरी पीठ थपथपा देना उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने बताया कि पहली बैठक में पार्षदों का परिचय होता है जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे संकल्प का क्या होगा पहला संकल्प पहली बैठक में ही पूरा होगा दूसरी बैठक में हुआ तो फिर क्या होगा श्री बाली ने आगे कहा की मेरा संकल्प पत्र में 14 संकल्प लिए थे किंतु 22 पर कार्य करना शुरू कर दिया हैं नव निर्वाचित मेयर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं गुस्सा बहुत करता हूं साथ ही कहा कि यदि कोई किसी की जगह पर कब्जा करेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आएगा कोई अधिकारी मेरी जनहित की बात नहीं सुनेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आएगा उन्होंने कहा में जैसा हूँ वैसा हूँ में कोई लिखित बातें नहीं बोलता जो मुझे जैसा लगता हैं वैसा ही बोलता हूँ ल मैं कोई स्क्रिप्टेड किरदार नहीं निभाता वरन जैसा हूँ सबके सामने हूँ मेरा दोहरा चरित्र नहीं हैं, उन्होंने अपनी जीत के लिए अपनी धर्म पत्नी का आभार जताते हुए कहा की उनकी पत्नी द्वारा दिए गए पैन से वह काशीपुर के विकास के नए पन्ने लिखेंगे