अलग अलग मामलों में काशीपुर पुलिस ने 3 को भेजा जेल

ख़बर शेयर करे -

आज़तक उत्तराखंड काशीपुर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा अवैध शराब , अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों व एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र अरुण निवासी रमपुरा थाना काशीपुर को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न-07/25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न-08/25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है !
अभियुक्त वसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी भट्टा कॉलोनी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान एक अदद रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त गिफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में fir no- 10/2025 u/s 4/2025 arms act पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम में शामिल
sho श्री विक्रम राठौर,si श्री चंदन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी,si श्री संतोष देवरानी, आरक्षी १११० किशोर,आरक्षी दर्शन सिंह, आरक्षी त्रिभुवन, आरक्षी मुकेश

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -