काशीपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने विकसित हो रहीअवैध कॉलोनियों में मारा छापा

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर आज़तक उत्तराखंड सुनील श्रीवास्तव,काशीपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने सरवरखेड़ा और कचनाल गाजी में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में छापा मारा इस दौरान अचानक हुई कार्यवाही से कॉलोनाईजर्स में अफरातफरी देखने को मिली इस दौरान अनियमिततायें मिलने पर कॉलोनाईजर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। वहीं, मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर कॉलोनी का निर्माण कराने के 19 वादों में डीडीए ने सुनवाई की। प्राधिकरण ने छह स्थानों पर किए जा रहे निर्माण को अवैध ठहराते हुए उनका ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। विकास प्राधिकरण को ग्राम बैलजूड़ी, मिस्सरवाला, रायपुरखुर्द, खड़कपुर देवीपुरा, मुंडिया पिस्तौर आदि स्थानों पर अनाधिकृत रूप से प्लांटिंग काटे जाने और कॉलोनियां विकसित करने की शिकायतें मिली थी। इस पर प्राधिकरण के अभियंताओं ने 19 मामलों में वाद किए थे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने इन मामलों की सुनवाई की। इनमें से छह वादों का निस्तारण करते हुए प्राधिकरण ने निर्माणों को अवैध ठहराया। उपाध्यक्ष ने विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव को सभी छह निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, उपाध्यक्ष पकंज कुमार, संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने सरवरखेड़ा व कचनाल गाजी में विकसित हो रही कॉलोनियों में छापा मारा। वहां अनियमिततायें मिलने पर कॉलोनाईजर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -