श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा अवैध शराब , के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा सुरजीत पुत्र कोड सिंह निवासी गोपीपुरा थाना काशीपुर को करीब 22 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है!
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा एफ आई आर न0 —66/ 25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम मे si सौरभ भारती चौकी प्रभारी प्रतापपुर si देवेंद्र सामंत आरक्षी धीरज आरक्षी दीपक जोशी अदि रहे l