बसपा से हसीन खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बार मेयर पद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी और ईदगाह कमेटी के सदर वरिष्ठ बसपा नेता हसीन खान के ऊपर विश्वास जताते हुए मेयर पद के लिए काशीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। आज बसपा प्रत्याशी हसीन खान ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मोहल्ला किला से नामांकन रैली निकालते हुए मानपुर रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि काशीपुर का रुका हुआ विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब तक काशीपुर का विनाश हुआ है ना कि विकास। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनको अपना अपार स्नेह दिया तो वह काशीपुर की कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी के साथ ही बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है और उन्हें विश्वास है की आने वाली 25 जनवरी को जनता हसीन खान को मेयर बनाकर नगर निगम में भेजेगी ऐसा उनका मानना है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, अशरफ एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष डॉ- एमए राहुल, विनोद कुमार गौतम, राजेश कुमार गोैतम, अख्तर अली माहीगीर, जाहिद चौधरी, मौ- आसिम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हासिम, सोनू आदि सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -