पंजाबी रायल ग्रुप द्वारा करवा चौथ का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करे -

 

आज़तक उत्तराखण्ड सुनील श्रीवास्तव काशीपुर। पंजाबी रॉयल ग्रुप द्वारा करवा चौथ का पर्व बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने पतियों की लंबी आयु की कामना की।

कार्यक्रम में डी बाली ग्रुप की डायरेक्ट उर्वशी दत्त बाली की तरफ से, करवा चौथ स्पेशल 11 अवार्ड्स प्रदान किए गए, जिनका उद्देश्य महिलाओं की सुंदरता, साज-सज्जा, और परंपरा के प्रति प्रेम को सम्मानित करना था।ये अवार्ड डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली द्वारा प्रदान किए गए।

सजावट में रॉकी टेंट हाउस के सार्थक जी का विशेष सहयोग रहा, जिनकी सुंदर डेकोरेशन ने कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बना दिया।

महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में करवा चौथ की पूजा की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में निम्नलिखित 11 श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किए गए , जिनकी जज श्रीमती सुषमा चिकारा, मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की ऑनर रही। रॉयल पंजाबी करवा क्वीन पिंकी अरोरा रही जबकि बेस्ट ड्रेस क्वीन पूनम जोशी रही, स्टाइल विद एटीट्यूट क्वीन विनीता कुमारी, बेस्ट मेकअप लुक वर्तिका अग्रवाल , एलिगेंट वूमेन आफ इवनिंग मलक चीमा, मोस्ट एनर्जेटिक लेडी विमी सेठी, मोस्ट स्टूनिंग हेयर स्टाइल मनमीत सेठी , बेस्ट मेहंदी डिसीजन शिल्पी , बेस्ट ज्वेलरी स्टाइल करिश्मा बत्रा, मोस्ट ब्यूटीफुल थाली खुशी डाबर, और स्टूनिंग स्टाइल आईकॉन का खिताब मन्नू ढिल्लन ने जीता।

श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि
“करवा चौथ सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।”

रॉयल और राजस्थान ग्रुप की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से आयोजन में उल्लास और रंगत भर गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और मधुर मिलन के माहौल के साथ हुआ।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -