नूरपुर,उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर की नूरपुर इकाई की ग्रामीण प्लाटून कंपनी के कमांडर रामसुधीर सिंह और होमगार्ड शांति शर्मा को उनके सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।बीते दिन आयोजित इस सम्मान समारोह में थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार और अपराधिक निरीक्षक नरेशपाल यादव ने सेवानिवृत्त हो रहे कमांडर व होमगार्ड को फूल माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह, बीओ गंगाराम सिंह, उपनिरीक्षक रवी कुमार, कोमल यादव, शीशपाल सिंह और सतीश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त अधिकारियों के योगदान को सराहा और उनकी सेवा को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस विदाई समारोह में सभी पुलिसकर्मियों ने अपने साथी अधिकारियों को भावभीनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा,ब्यूरो