काशीपुर वार्ड नंबर 2 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी संजय शर्मा के चुनाब कार्यालय के उदघाटन में पहुँचे दीपक वाली ने संजय शर्मा के कार्यालय के उदघाटन में पशुपति विहार कॉलोनी निवासिओं द्वारा मिल रहे अथाह प्यार से विरोधी राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा है
जिससे वह अब अनर्गल बयान बाजी पर भी उतर आए हैं और जनता को बहकाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। उधर दीपक बाली का कहना है कि इस बार जो मौका काशीपुर की जनता के सामने आया है वह पता नहीं फिर कब आए या न आए इसलिए इस बार जनता सोच समझकर केवल विकास के लिए वोट दे क्योंकि वह इस शहर के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।
अब तक काशीपुर की जनता ने केवल वायदे ही वायदे देखे हैं मगर अब विकास होना चाहिए और उस विकास के लिए ही मैं प्रदेश के मुख्य सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रतिनिधि बनकर आपके बीच वोट मांगने आया हूं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपने अगर मुझे और पार्षद संजय शर्मा को चुनाव जिताया तो एक-एक वोट की कीमत अदा करूंगा और आपको ऐसा काशीपुर बनाकर दिखाऊंगा जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी।
दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कर्म भूमि जैसी है वें अधिकांश परिवारों को भली-भांति जानते हैं और इसीलिए काशीपुर को बहुत प्यार भी करते हैं मुख्यमंत्री चाहते हैं कि काशीपुर का विकास हो इसीलिए उन्होंने मुझे आपके बीच भेजा है यहाँ पशुपति विहार के लोगों ने उन्हें घेर लिया और माला पहनाकर पूरे सहयोग का वायदा ही नही किया बल्कि बड़े बुजुर्गों ने उन्हें चुनावी जीत का आशीर्वाद भी दिया।उन्हें चुनावी जीत का भरोसा दिलाया तो बाली ने भी उनसे वायदा किया कि चुनाव जीते तो इस कॉलोनी का कायाकल्प कर देंगे नगर निगम संबंधित कामों के लिए उन्हें नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि नगर निगम उनके द्वार पर आएगा। यहां भी चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का हुजूम उमडपड़ा और उन्होंने हमारा मेयर कैसा हो दीपक बाली जैसा हो हमारा पार्षद कैसा हो संजय शर्मा जैसा हो के नारे लगाए। मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया और बड़े बुजुर्गों ने चुनावी जीत का आशीर्वाद दिया! इस मौके पर प्रदीप मैदोलिया, हिमांशु राजपूत, सुरेन्द्र सिंह जीना , दीपक रावत,जगत रावत,भावना नैगी,अनीता रावत,रजनी वर्मा,कविता शर्मा,रेखा रावत,उमा विष्ट, कमलेश जोशी, पुष्पा, नीतू अरोरा,पूजा चौहान, सुरेश,हरीश रावत,सोनी रावन , दरबान सिंह दफोटी,पवन जोशी,मोहन गुसाईं, मुकेश भदोला,सुनील जखवाल, गौरव सती,दीपू नेगी जितेन्द्र देवलाल,दीपू, दिनेश बसकती, दारा सिंह, नागेन्द्र चौहान,रेखा चौहान, रौतेला जीआदि सैकड़ों मातृशक्ति व समस्त सहयोगी का समर्थन प्राप्त हुआ