मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल व वार्ड 35 पार्षद प्रत्याशी  पूजा जोशी के चुनाव प्रचार में उमड़ा जनसैलाब 

ख़बर शेयर करे -

सुनील श्रीवास्तव

  1. काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल व वार्ड 35 पार्षद प्रत्याशी के पूजा जोशी के चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं ने  जाड़े मे भी  गरमाहट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। संदीप सहगल ने अपना चुनाव प्रचार आज वार्ड 33 गिरीताल से शुरू कर चामुंडा विहार,से शरू करने के पश्चात आर के पुरम, बिनायक विला मानपुर रोड आदि में  कांग्रेसी कार्यकर्ता चप्पे चप्पे पर छाये रहे। चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल व पार्षद प्रत्याशी पूजा जोशी केपक्ष में मतदान कर  भारी वोटों से जिताने की अपील की। इस दौरान संदीप सहगल ने कहा कि विपक्षी कह रहे हैं कि वह काशीपुर में गुंडागर्दी खत्म करेंगे तो यह काम प्रशासन का है न कि मेयर का। मेयर व  वार्ड के पार्षद  का काम है सड़क, पानी, लाईट व शहर के अंदर जलभराव की समस्या का निराकरण करना, जिसे चुनाव जीतने के बाद करने के लिए वे व उनके पार्षद  पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर मेयर बनने के बाद ई-लाईब्रेरी व डिजिटल लाईब्रेरी नगर निगम के अंदर बनायी जायेगी जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए वह पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जो कि आईएएस, पीसीएस व डॉक्टर बनने के लिए खरीदनी पड़ती हैं और इन्हें खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं होती। साथ ही वाईफाई जोन भी इस लाईब्रेरी में उपलब्ध होगा जिसमें छात्र-छात्राएं अपना लैपटॉप कनेक्ट कर पढ़ाई कर सकें। उन्होंनेे कहा कि नगर निगम के दाखिल खारिज शुल्क को दो प्रतिशत से न्यूनतम किया जाएगा जिससे गरीब लोगों को भूमि खरीदने में दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने अनेकों समस्याओं के निदान की बात कही और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी जनसमर्थन हासिल किया। चुनाव प्रचार में वार्ड 35 के तमाम कार्यकर्त्ता व कॉंग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे l
Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -