*काशीपुर की प्रमुख ज्वलंत समस्या “जलभराव” को लेकर बेहद गंभीर हैं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट नगर की प्रमुख ज्वलंत समस्या “जलभराव” को लेकर बेहद गंभीर हैं। इसका एक उदाहरण उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के सम्मुख पेश किया। गिरीताल स्थित अपने आवास पर नौ कन्याओं का पूजन व भोजन कराकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के उपरांत संदीप सहगल ने नगर में जनसंपर्क का अभियान की शुरुआत की। अशोक वाटिका, गढ़वाल सभा, जसपुर खुर्द, आवास विकास और बाजपुर रोड समेत शहर के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी नोट किये। इस दौरान आवारा पशुओं के शहर में घूमने से उत्पन्न होने वाली समस्या के साथ ही गोवंशीय पशुओं के लिए गौशाला खोलने की मांग पर संदीप सहगल ने कहा कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतने के उपरांत काशीपुर में गौशाला का निर्माण नगर‌ निगम द्वारा करवाया जाएगा। साथ ही आवारा पशुओं की समस्या से भी निजात दिलाई जाएगी।‌ उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पार्षद के कार्यालय नियमित रूप से खुलवाए जाएंगे जिसमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों एवं‌ वार्ड से संबंधित समस्या के प्रार्थनापत्र लेकर उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। बरसात के दौरान शहर के निचले इलाकों में होने वाले जबर्दस्त “जलभराव” की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते जाने पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने बेहद गंभीरता से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की बात कही। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन का नारा बुलंद करने वाले बीस वर्षों में इस समस्या का ठोस निवारण करने में नाकाम रहे, लेकिन चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचने के बाद इस समस्या को हल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। कांग्रेस प्रत्याशी का काशीपुर के विकास के प्रति रुख देखकर मतदाताओं ने उन्हें भारी वोटों से जीतने का भरोसा दिलाते हुए फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि हमें पता है कि काशीपुर का विकास कांग्रेस के हाथों की संभव है, क्योंकि बीस वर्षों में भाजपा ने काशीपुर को नर्क बना दिया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, एनसी बाबा, हरीश कुमार सिंह डॉक्टर दीपिका गुड़िया मुक्ता सिंह,अलका पाल,उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा,अब्दुल सलीम एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, अज्जू खान, गौरव अरोड़ा जतिन गौतम गौरव प्रमोद विशेष योगेश सैनी सुमित सोनू विवेक राकेश भगत सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा,ब्रह्म पाल , इंदर सेठी, उमेश जोशी , मनोज जोशी , प्रदीप जोशी ,शुभम उपाध्याय , इन्दर सिंह एडवोकेट , सुभाष पाल , विजय यादव, अनिल शर्मा सलाहकार , राजेश कुमार सलाहकार।,गिरीश अधिकारी सलाहकार ,विधु शर्मा सलाहकार , मनीष पाहवा ,राकेश गुप्ता ,राजा भैया ,संदीप चतुर्वेदी , उमेश कांडपाल,निष्चित गुडिया,अब्दुल अकील खा (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम वकील. अकीब सैफी सलाहकार, सी.बी.धोवल, सोहेल, हैदर, अनित मारकंडे, जगदीश सिंह, हरपाल गौतम, अशोक कुमार बाबा, अनिल मेहरोत्रा, हैदर अली, चंद्रभान, मयंक गुप्ता,मंसूर अली मंसूरी,राजू छीना, राहुल,अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, आदि बड़ी संख्या
में लोग मौजूद रहे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -