कांग्रेस ने त्रि_स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरस्वती को जसपुर आदेश चौहान को चंपावत अलका पाल को हल्द्वानी का प्रभारी बनाया

ख़बर शेयर करे -

[6/21, 3:19 PM] Jitendra Saraswati: काशीपुर : पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड शासन द्वारा तीलू रोतेली पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने यूसीसी लागू कर उत्तराखंड की गौरव पूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के ताने_वाने को कमजोर करने का काम किया है। केवल केंद्र के आकाओं को खुश करने के लिए उत्तराखंड सरकार का यह निर्णय देवभूमि की सांस्कृतिक_धार्मिक और सामाजिक रिश्तो को कमजोर करने वाला कदम साबित होगा। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि सरकार ने कानून के माध्यम लिव लाइव इन रिलेशनशिप को वैधानिक मान्यता दी है जो की समाज के पतन का कारण ही नहीं वरन उत्तराखंड की संस्कृति के साथ गंदा मजाक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस कानून को बनाने से पहले इस विषय पर विचार नहीं किया कि भारतीय सामाजिक मूल्यों में इस तरह के रिश्तों को सम्मानजनक दृष्टि से नहीं देखा जाता। इस तरह के रिश्ते से उत्पन्न संतान भी समाज में उस तरह का सम्मान नहीं प्राप्त कर पाती जिसकी वह हकदार होती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार को देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र सामाजिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। राज्य सरकार की इस हठधर्मिता का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।
[6/24, 11:22 PM] Jitendra Saraswati: काशीपुर : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी सांसद कुमारी शैलजा की संस्कृति पर त्रि_स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 70 विधानसभाओ में विधानसभा प्रभारी बना कर पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसी।उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना के अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने त्रि_स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी 70 विधानसभाओ में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जिसमें खटीमा विधानसभा के लिए विधायक हरीश धामी, रुद्रप्रयाग के लिए पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, चंपावत में विधायक आदेश चौहान, जागेश्वर में पूर्व विधायक हिमेश खाकरबाल,हल्द्वानी में अलका पाल, लोहाघाट में विधायक सुमित हिरदेश, द्वाराहाट में कैलाश पंत, जसपुर में जितेंद्र सरस्वती, जागेश्वर में प्रशांत भैसोड़ा, सल्ट में महेश आर्य ,बाजपुर में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन आदि सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों को त्रि_स्तरीय पंचायत चुनाव में विधानसभा के प्रभारी के रूप में दायित्व देकर सभी जिला प्रभारी गणों एवं विधानसभा प्रभारियों से अपेक्षा की है कि वह अपने जनपद/ विधानसभा क्षेत्र में त्रि_स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी एवं पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस जनों से समन्वय स्थापित करेंगे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -