चुनाव जीते कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा का स्वागत

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर। निकाय चुनाव में चुनाव जीते कांग्रेस पार्षदों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा का स्वागत कर चुनाव में मिले मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। जीते हुए पार्षदों के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में अनुपम शर्मा के निवास पहुंचे। पार्षदों ने प्रदेश महासचिव का बुके देकर और शॉल उड़ाकर स्वागत किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ ने कहा कि सत्ता के प्रभाव के बीच जिस तरह से प्रदेश महासचिव के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्षद बनने में सफल हुए हैं वह तारीफे काबिल है। प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि जिस तरह से जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है, वही जज्बा विधानसभा चुनाव में भी कायम रखना होगा। इस मौके पर संदीप सहगल, नौशाद हुसैन, हनीफ गुड्डू,सरफराज हुसैन, विकल्प गुड़िया,पार्षद राशिद हुसैन फारूखी,अफरोज जहां, नाजमा बेगम, सरफराज हुसैन, जीनत बानो, शाह आलम, मंसूर अली मंसूरी आदि शामिल रहे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -