काशीपुर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी के आदेश पर औषधि नियंत्रण विभाग व पुलिस-प्रशासन ने मोहल्ला अलीखान व अन्य क्षेत्र में 14 मेडिकल स्टोर्स की जांच की। कई दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, गंदगी और बिल सत्यापन न होने की शिकायतें मिलीं। कार्रवाई में 7 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, 101 निलंबित करने की संस्तुति हुई, जबकि 104 दुकानों को नोटिस थमाए गए। भगत जी मेडिकल और एक अन्य स्टोर को सील कर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस व नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

