दहेज मांगने व मारपीट के आरोप में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करे -

  1. उत्तराखंड काशीपुर दहेज मांगने के आरोप में एक विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है

काशीपुर,आदर्शनगर कालौनी निवासी अंजलि ने कहा कि उसके पति सूर्य प्रताप सिंह एम्स विजयपुर जम्मू में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। वह पूर्व में काशीपुर में शिक्षिका रही हैं। 2 जुलाई 2022 को उसकी पहचान सूर्यप्रताप से हुई। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में 30 लाख रुपये की मांग करते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर उसने महिला हेल्प लाइन में शिकायत की। पुलिस के समझाने पर अक्तूबर 2023 को मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर में उनका विवाह हो गया। इसके बाद सूर्यप्रताप सिंह उसे अपने साथ जम्मू ले गया। आरोप है कि पति ने कई बार गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया और तलाक नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वहां सूर्यप्रताप ने अपनी मां सुषमा, बहन मालती, बहनोई विकास के उकसावे में आकर उसका उत्पीड़न किया और दहेज में तीस लाख रुपये की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

 

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -