काशीपुर वार्ड नंबर 34से पार्षद प्र्तयशी विजय कुमार(बॉबी ) का चुनाव प्रचार चरम पर है l उनके पीछे चल रहे सैकड़ो भाजपाइयों व मोहल्ले बसियों द्वारा जय श्री राम और और चप्पा चप्पा भाजपा के नारो से पूरा शिव नगर,गिरीताल,कचहरी सहित पूरा वार्ड 34 गूंज रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है पूरा क्षेत्र भाजपामय बनता नजर आ रहा है। विजय बॉबी का कहना है कि उनके द्वारा उनके वार्ड में कराये गए 15 सालों के विकास कार्य बोल रहे हैं उन्हें सभी वर्गों का जोरदार समर्थन मिल रहा है और उनके समर्थक लगातार धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं उन्हें नुक्कड़ सभाओं में भारी समर्थन मिल रहा है।। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित सैकड़ो कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने से विरोधी उम्मीदवारों के होंशले पस्त होते नजर आ रहे हैं। काशीपुर शहर में भाजपा द्वारा कराये गए विकास कार्यों से भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली व पार्षदों के प्रति मतदाताओं के भारी रुझान को देखते हुए विरोधी दलों में पूरी तरह से बेचैनी हैl