- काशीपुर,भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर प्रत्याशी दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए पलटवार किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव से भागना चाहते हैं जिसके चलते वह बीजेपी पर अर्नगल और झूठे आरोप थोप कर चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली एवं बीजेपी संगठन द्वारा आहूत बैठक में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के आरोपों को खारिज कर जवाब में करारा प्रहार किया है। दीपक बाली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस एक और विचारधारा की बात करती है दूसरी और गौकशी के आरोपियों को पार्षद प्रत्याशी के रूप में नामित बना रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से कहा कि वह अभी से बौखलाए नहीं बल्कि चुनाव को मैदान में आकर मुकाबला करें।