काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल काशीपुर के पूर्व महामंत्री अंशु रस्तोगी ने कहा है कि व्यापार मंडल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में था और भविष्य में भी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों के हितार्थ कोई कार्य नहीं किया। जलभराव इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसका स्थायी समाधान भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधि आज तक नहीं कर सके। इससे बड़े व्यापारियों को प्रतिवर्ष लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान लगातार उठाना पड़ रहा है। वहीं, भाजपा राज में वेंडिंग जोन न बन पाने से आयेदिन रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को आये दिन प्रशासन का कोप भाजन बनना पड़ता है। अनाप-शनाप टैक्स के बावजूद भाजपा राज में व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं मिल पाती है। पूर्व महामंत्री ने कहा कि समस्याओं का समाधान न करने वाली भाजपा से त्रस्त व्यापारी बंधु पूरी तरह भाजपा के साथ हैं और इनमें से एक मैं भी हूं।