आबकारी विभाग की बड़ी कार्यबाही  5000kg लहन नष्ट कर कुल 02 भट्ठियों को भी मौके पर नष्ट किया

ख़बर शेयर करे -

आज़तक उत्तराखण्ड सुनील श्रीवास्तव आज दिनांक 25-08-2025 को आबकारी क्षेत्र -03 काशीपुर की टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर, श्री एन० आर० जोशी० के निर्देशानुसार ग्राम खाईखेड़ा ,काशीपुर और ग्राम कलियावाला, जसपुर के कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई ।दबिश के दौरान इन क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत केस पंजीकृत किया गया । इस कार्यवाही में खाईखेड़ा और कलियावाला क्षेत्र से कुल 260 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी । 5000kg लहन नष्ट कर कुल 02 भट्ठियों को भी मौके पर नष्ट किया गया जिस दौरान कुल 03 केस आबकरी अधिनियम की धारा 60 के तहत दर्ज किए गये ।
उक्त प्रकरण के दौरान टीम को दिवाकर चौधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-03 काशीपुर द्वारा लीड किया गया ।इसके अतिरिक्त टीम में,उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, एवं आबकारी सिपाही सुनीता कंबोज एवं कृष्णा चंद्र शामिल रहे ।अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा ज़ीरो टॉलरेंस एटीट्यूड अपनाया गया है। और यह अभियान आगे भी जारी है

 

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -