दुष्कर्म व हत्या के सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने किया मात्र 12 घंटे में खुलासा

ख़बर शेयर करे -

उधम सिंह नगर जसपुर 17 सितंबर 2025 कोतवाली जसपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमियावाला में हुई नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी को दबोच लियाहै  पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सना धारदार ब्लेड और कपड़े भी बरामद किए हैं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे की 16 सितंबर की शाम गाँव की एक नाबालिग किशोरी पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने घर से निकली थी। इसी   दौरान गाँव का ही युवक राजीव पुत्र मोहन सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम अमिया वाला कोतवाली जसपुर उधम सिंह नगर द्वारा उसका पीछा करता हुआ खेत तक पहुँच गया।आरोपी ने पहले किशोरी को जबरन खेत में पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने परआरोपी ने उसका हाथ तोड़ दिया, गला दबाकर बेहोश किया और धारदार ब्लेड से चेहरे व पेट पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी का शव घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। नाबालिग की हत्या की वारदात से पूरे गाँव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकारी अस्पताल से लेकर जसपुर के सुभाष चौक तक विरोध प्रदर्शन किया और कठोर कार्रवाई की माँग की और  मृतका की माँ की तहरीर पर एफआईआर संख्या 405/25 धारा103(1)/64(1) BNS व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर 10 पुलिस टीमों का गठन किया। एसपी अपराध सुश्री निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की।

डॉग स्क्वॉड का टाइगर  घटनास्थल से आरोपी के घर तक पहुँचा और उसके कपड़ों पर इशारा किया। यह सुराग निर्णायक साबित हुआ। आरोपी राजीव ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्यों और पूछताछ के दबाव में वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया

आरोपी का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह पूर्व में भी अपराधों में लिप्त रहा है। दिनांक 19 अगस्त 2025 को उस पर एफआईआर संख्या 351/25 धारा 115(2)/351(2)/352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस जांच में पाया गया कि उसने झूठे तरीके से खुद को घायल दिखाकर दूसरों को फंसाने की कोशिश की थी। पुलिस की सफलता कोतवाली जसपुर पुलिस ने चौकी इंचार्ज धर्मपुर उपनिरीक्षक के.सी. आर्य की सतर्कता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से 12 घंटे के भीतर इस जघन्य अपराध का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -