Skip to content
- ’काशीपुर,आजकल जगह जगह सेल लगाकर ग्राहकों विशेष रूप से महिलाओं को लुभाने का एक फैशन सा चल पड़ा है। इसकी आड में धूर्त दुकानदार छूट का लालच देकर भोले भाले ग्राहकों को कौड़ियों की चीज हजारों में बेच जाते हैं
ऐसे ही लूट सेल के नाम पर आजकल काशीपुर में स्टेशन रोड पर राधेश्याम बिल्डिंग के निकट चल रही है यहां गर्म कपड़े और जूते चप्पल 30% छूट का लालच देकर धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं
हमारी टीम जब यहां अचानक पहुंची तो तो प्रथम दृष्टिया लगा की सेल में लगा सारा सामान चोरी का है क्योंकि उक्त लोगों के पास बिक्री के किसी सामान का भी पक्का बिल नहीं था। अब नहीं ग्राहकों को यह उनकी खरीदारी का बिल उपलब्ध करा रहे थे। कई ग्राहकों ने जब इन सेल करने वाले दुकानदारों से बिल को कहा तो यह उनसे लड़ने को आमादा हो गए। हद तो यह थी इन्होंने सेल के नाम पर जो भी वस्तुएं यहां रखी थी उन पर ना तो किसी कंपनी का नाम अंकित था और ना ही कीमत अपनी मनमर्जी की कीमत पेन से लिखकर उसे पर 30%छूट का प्रलोभन ग्राहकों को दे रहे थे।रोज की लाखों रुपए की सेल करने वाले ये दुकानदार रोज का हजारों रुपए का नुकसान राजस्व को दे रहे हैं। हाईवे पर इस तरह की सेल लगाने वाले इन दुकानदारों के पास ना तो प्रशासनिक अनुमति है और ना ही यह निगम को किसी प्रकार का टैक्स देते हैं। इनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को नेशनल हाईवे पर ही खड़े करते हैं इनके पास कोई व्यवस्थित रूप से पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं होती जिसकी वजह से यहां लगातार जाम की स्थिति भी बनी रहती है परंतु प्रशासन है की आंख मूंदे पड़ा है
एक तरफ शहर का दुकानदार अली को प्रकार के टैक्स देकर दुकानों का महंगा महंगा भाड़ा देकर भी ग्राहकों को तरस रहे हैं वहीं दूसरी और इस तरह के फड़ लगाकर खुलेआम चोरी का माल बेचकर लाखों रुपए का राजस्व को नुकसान पहुंचा कर अपने वारे न्यारे कर रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों में भारी रोज व्याप्त है और उनकी मांग है कि इस तरह से अवैध रूप से फंड लगाकर छूट का लालच देकर जहां एक और भोली भाली जनता को लूटा जा रहा है वहीं राजस्व को भी लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसलिए प्रशासन को इस तरह की सेल लगाने वालों पर शीघ्र लगाम लगाने की जरूरत है