कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी से मिलकर धारा  163 को हटाने की मांग

ख़बर शेयर करे -

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी से मिलकर

काशीपुर के मोहल्ला अलीखा, बांसफोड़न, थानासाबिक क्षेत्र से धारा  163 को हटाने की मांग की । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने उपअधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात कर काशीपुर के उपरोक्त क्षेत्र से धारा 163 हटाने संबंधी ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में विगत दिनों क्षेत्र में 21 सितंबर 2025 को अकस्मात घटी घटना के बाद मोहल्ला अलीखा, पंजाबी सराय,थानासाबिक के कुछ हिस्सों में धारा_ 163 लगाकर सायं 7:00 बजे के बाद आबागवन एवं दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया जाता है। जिससे क्षेत्र में दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली पर्व नजदीक है, ऐसे में छोटे व्यापारियों_ फुटकर कारोबारी एवं उक्त क्षेत्र वासियों के लिए दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी दवाई, दूध एवं अन्य कार्यों के लिए भी कई बार संध्या 7 बजे से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य, दबाई एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने के कारण कई परिवारों के सदस्यो को स्वास्थ्य और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। व्यापक परेशानियों को देखते हुए चुकी अब माहौल शांत और सद्भावना पूर्ण है, ऐसे में दीपावली पर्व को नजदीक देखते हुए उक्त क्षेत्र से धारा_163 को हटाया जाए, जिससे क्षेत्र में आपसी प्रेम, और भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा, पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल, प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती, मंसूर अली मंसूरी, गौरव चौधरी, सारीम सैफी, मोहम्मद आरिफ सैफी पार्षद, भगवान सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Sunil Kumar


ख़बर शेयर करे -